Site icon pocketkhabar.com

भागीरथ सेवा संस्थान का होना संजय नगर में गौरव का विषय

a

भागीरथ पब्लिक स्कूल के गौरव शर्मा को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान.

जनशक्ति एक आवाज के युवा महानगर अध्यक्ष और भागीरथ स्कूल मी फिजिक्स के शिक्षक गौरव शर्मा को उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक जी और नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा जी ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान दिया। गौरव का सामाजिक संगठन ने सेक्टर 23 में जोरदार स्वागत किया।

जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक डॉ. हरीश शर्मा, मानवता संगठन, पार्षद उमेश पप्पू नागर, वरिष्ठ समाजवादी नेता योगेश सिरोही, महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार प्रमोद शर्मा जी, दैनिक एकता ज्योति के वरिष्ठ संवाददाता राजकुमार शर्मा जी, समाजवादी पार्टी युवा अध्यक्ष संदीप यादव जी,समाजवादी लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष योगेश सिरोही जी, पार्षद राजू भैया, हरेन्द्र यादव जी राजनगर मंडल उपाध्‍यक्ष बी.जे.पी , मानवता संगठन के संस्थापक मधुर गुप्ता जी,रजत त्यागी जी, शिवम राणा जी, सनी चौधरी जी, शोभित वर्मा जी, वरुण गुप्ता जी, विशाल शर्मा जी, ललित, अनिरुद्ध शर्मा, रजत ध्यानी, प्रियांशु, अमन अरोड़ा, हिमांशु डागर, अक्षत सिरोही, आयुष, आशुतोष, रोहित, विकास, अमित, शुभ, जॉन, सुनील, राकेश, रविंदर, राजीव, अमन, अनुभव, मिराज, अली, यश, युवराज, देव, तरूण, आदि उपस्थति रहे.

गौरव ने कहा एक आदर्श समाज बनने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है, जब देश का युवा शिक्षित होगा तभी राष्ट्र प्रगति करेगा और हम अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। इसी मौके पर जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक हरीश शर्मा ने कहा कि संजय नगर सेक्टर 23 के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि संजय नगर सेक्टर 23 की पावन धरती पर भागीरथ सेवा संस्थान जैसी संस्थान है जो हर धार्मिक कार्य में हर सामाजिक कार्य में हर एक व्यापारिक गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और अपनी अहम भूमिका निभाते संजय नगर सेक्टर 23 में कोई भी जरूरतमंद बच्चा हो आर्थिक रूप से कमजोर हो कॉपी किताब पेन पेंसिल नहीं खरीद सकता हो संस्थान अपने खर्चे पर बच्चों को उच्च शिक्षा देने का कार्य करता है भागीरथ सेवा संस्थान एक अच्छा संस्थान है जहां से बच्चे पढ़कर डॉक्टर इंजीनियर के साथ आईएएस पीसीएस की परीक्षा पास करते हैं और राष्ट्र सेवा में समर्पित राष्ट्र देश में अपने आहुति देते हैं समस्त भागीरथ सेवा संस्थान को बहुत-बहुत धन्यवाद

Exit mobile version