Site icon pocketkhabar.com

दीपिका-रणवीर की बेबी गर्ल के लिए नेटिजेंस ने सुझाया नाम, ‘वामिका’ से भी है यूनीक

deepika padukone 2024 09 efabfbf0d3b39286e5b41fbcc7918026 16x9 e1725796148494

[ad_1]

Netizens Suggest Deepvir’s Baby Girl Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बन गई हैं. उन्होंने रविवार सुबह मुंबई के HN रिलायंस अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. कुछ दिन पहले कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी शूट की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में रणबीर और दीपिका को खूशी से झूमते हुए देखा गया था. बॉलीवुड के इस पॉवर कपल को नेटिजेंस खूब बधाई दे रहे हैं साथ ही एक प्यारे से नाम का भी सुझाव दे रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है वो नाम और उसका मतलब…

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के फैंस ने बेटी के लिए ‘र’ अक्षर से नाम सजेस्ट किया है. यह नाम राविका है, जो दोनों के नाम का मिलाकर बनाया गया है. यह नाम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की तरह लग रहा है. दीपिका से का लेटर को लिया गया है और रणवीर से ‘र’ और ‘व’ अक्षर को. एक यूजर ने दीपिका और रणबीर के नाम को मिलाकर ‘राधिका’ नाम सजेस्ट किया है तो किसी दूसरे ने ‘रूहानी’.

क्या है राधिका, राविका और रूहानी का मतलब?
राधिका नाम का मतलब है- कृष्ण की प्रेमिका, जो आनंद से भरी हुई है, जो धनवान है, देवी राधा या  भगवान कृष्ण की प्रिय.

रूहानी का मतलब है-  आध्यात्मिक, पवित्र और दिव्य.

राविका का मतलब- सूरत की तरह तेज, सूर्य किरण

[ad_2]

Source link

Exit mobile version