[ad_1]
नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण ने आज बेबी गर्ल को जन्म दिया है. गणेश चतुर्थी के एक दिन बाद दीपवीर यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर लक्ष्मी आई हैं. रणवीर और दीपिका को बीती शाम मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में जाते हुए देखा गया था. इसका वीडियो जैसी ही सामने आया था, तबसे ही दीपिका की डिलीवरी के कयास लगाए जा रहे थे. कपल ने इस साल 28 फरवरी को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.
पिता बनने के 2-3 साल पहले ही रणवीर सिंह ने अपने एक शो पर ख्वाहिश जताई थी कि वह एक बेटी के पापा बनना चाहते हैं. उन्होंने अपने गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ पर अपनी इस तमन्ना का जिक्र किया था. रणवीर सिंह ने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहा था, ‘जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मेरी शादी हो गई है और 2-3 साल में मेरे बच्चे भी होंगे. भाईसाहब आपकी भाभी इतनी क्यूट थी ना, मैं रोज उसकी फोटोज देखता हूं’.
2 साल बाद पूरी हुई विश
उन्होंने आगे कहा था, ‘मैं तो रोज दीपिका की बचपन की फोटोज देखता हूं और कहता हूं कि बस एक ऐसी ही मुझे भी देदे तो मेरी लाइफ सेट हो जाए. मैंने तो नाम भी सोचकर रखे हैं.’ शो के 2 साल बाद आखिरकार एक्टर की ये विश पूरी हो गई है.
शादी के 6 साल बाद बने पैरेंट्स
बता दें, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के लेक कॉम्बो में शादी की थी. ये कपल ‘राम लीला’ के सेट पर मिला था और कई साल तक डेट करने के बाद दोनों साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे.
Tags: Deepika padukone, Entertainment news., Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 16:03 IST
[ad_2]